गोनेर में बागड़ा ब्राह्मण समाज भवन के लिए आमेर विधायक डॉ. सतीश पूनियां के प्रयासों से 21 लाख स्वीकृत

जयपुर। अखिल भारतीय बागड़ा ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में बागव ऋषि भवन, गोनेर (जयपुर) में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक कोष से स्वीकृति जारी करने की विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष, भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं आमेर विधायक डॉ. सतीश पूनियां से मांग की गई थी, बागड़ा समाज ने सतीश पूनियां से कहा था कि आप विधायक कोष से 21 लाख रुपये की अनुशंसा कर दीजिये हम स्वीकृत करवा देंगे, जिस पर सतीश पूनियां ने तत्काल अमल करते हुये 30 सितंबर 2019 को विधायक कोष से 21 लाख रुपये की अनुशंसा कर दी थी, लेकिन प्रशासनिक नियमों का हवाला देते हुये अनुशंसा निरस्त कर दी गई, क्योंकि विधायक केवल अपने विधानसभा क्षेत्र में ही विधायक कोष स्वीकृत कर सकता है।

बागड़ा समाज द्वारा गोनेर में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु विधायक सतीश पूनियां से निरंतर मांग की जा रही थी, जिस पर सतीश पूनियां ने संवेदनशीलता एवं अपने संकल्प का परिचय देते हुये राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी से आग्रह किया, जो पूरे प्रदेश में सांसद कोष स्वीकृत कर सकते हैं। घनश्याम तिवाड़ी ने सतीश पूनियां की अनुशंसा पर उक्त 21 लाख रुपये बागव ऋषि भवन, गोनेर के लिये स्वीकृत कर दिये हैं।

Scroll to Top